Cricketer's Children and WAGs are celebrity nowadays. In this list, Ziva singh Dhoni, Gracia and Hinaya is on the top list. For your information, Hinaya is the daughter of Bhajji and Gracia is the daughter of Suresh raina and Ziva, you are aware of this name. These three children is in headlines nowadays and here is the reason why?
मौजूदा समय में क्रिकेटर्स के बच्चे किसी सेलिब्रिटी से कम नही है. उनसे जुड़ी हर खबर सुर्खियों में आ जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हिनाया हीर, जीवा सिंह धोनी और ग्रेसिया आपस में खेल रही है. आपको बता दें, हिनाया भज्जी की, ग्रेसिया सुरेश रैना की जबकि जीवा धोनी की बेटी है. इस वीडियो को सुरेश रैना ने शेयर किया है. मालूम हो, तीनों खिलाड़ी इस समय एक साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं.